Posts

Showing posts with the label WEALTH.LAKSHMI

अचानक धन चाहिए तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को ऐसे प्रसन्न करें

Image
  अचानक अपार धन की प्राप्ति हर मनुष्य की चाहत होती है। लेकिन यह धन आपको सिर्फ चाहने भर से नहीं मिलने वाला।  उसके लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है।  आइए कुछ आसान टिप्स अपना कर पाएं मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति और हो जाए  धन-दौलत  से समृद्ध. * ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।  इस मंत्र की कमलगट्टे की माला से  प्रतिदिन जप करने से ऋणमुक्ति होती है।  * मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत (तेल का दीपक) प्रज्ज्वलित करें। 11वें दिन 11  कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का व मेहंदी दें।  अचानक धन प्राप्ति के योग  बनते हैं।  * लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है।  * सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें।  शुक्रवार  के दिन सायंकाल  गाय को खिलाएं। तीन शुक्रवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है। अनायास धन की प्राप्ति होती है।