अचानक धन चाहिए तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को ऐसे प्रसन्न करें

 

अचानक अपार धन की प्राप्ति हर मनुष्य की चाहत होती है। लेकिन यह धन आपको सिर्फ चाहने भर से नहीं मिलने वाला। उसके लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है। आइए कुछ आसान टिप्स अपना कर पाएं मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति और हो जाए से समृद्ध.



* ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः। 
इस मंत्र की कमलगट्टे की माला से प्रतिदिन जप करने से ऋणमुक्ति होती है। 
* मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत (तेल का दीपक) प्रज्ज्वलित करें। 11वें दिन 11 
कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का व मेहंदी दें। बनते हैं। 

* लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है। 
* सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें। के दिन सायंकाल 
गाय को खिलाएं। तीन शुक्रवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है। अनायास धन की प्राप्ति होती है। 




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

KUBER MANTRAS FOR WEALTH AND PROSPERITY

LORD SURYA 21 NAMES FOR WEALTH AND HEALTH

STAVAN MANJARI PARAYAN -DASGANU MAHARAJS TRIBUTE TO SAI BABA